चार ग्राम पंचायतों में पुलिस ने की बाउण्डओवर की कार्रवाई

मेहगांव तहसीलदार व थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से किया संवाद

भिण्ड, 20 जून। पंचायत चुनाव में निर्विघ्न, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए मेहगांव थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सोमवार को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मुनादी कर 150 अपराधियों पर बाउण्ड ओवर की कार्रवाई की गई।


मेहगांव तहसीलदार आरएन खरे व थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव विरगंवा, कौंहार, पिपरौली, कन्हारी में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने 150 अपराधियों के विरुद्ध बाउण्ड ओवर की कार्रवाई की। साथ ही पंचायत प्रत्याशियों एवं स्थानीय ग्रामीणों को सलाह दी कि बाउण्ड ओवर की अवधि के दौरान कोई भी विधि विरुद्ध कार्य करने या एक भी प्रकरण दर्ज एवं आवेदन की स्तिथि में यह राशि जब्त की जाकर शेष अवधि के लिए जेल भेजा जाएगा। इसिलए निर्विघ्न निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान में भाग लेकर समाज को सुरक्षित रखने में सहयोग करें। इस काईवाई में थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार, तहसीलदार आरएन खरे के अलावा पुलिस एवं राजस्व अमला शामिल रहा।