कमिशनिंग का प्रशिक्षण आज

भिण्ड, 20 जून नगरीय निकायों के निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनर्स एवं सेक्टर ऑफीसर की कमिशनिंग का प्रशिक्षण 21 जून को जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में रखी गई है। यह प्रशिक्षण दो पालियों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं जिले के समस्त नगरीय निकायों के सेक्टर ऑफीसर प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा।

जिला स्तरीय रेण्डमाईजेशन कल

भिण्ड। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईव्हीएम का जिला स्तरीय रेण्डमाईजेशन 22 जून को दो पालियों में शाम छह बजे से ई-दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट भिण्ड में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि प्रथम चरण में नगर पालिका परिषद लहार, नगर परिषद रौन, मिहोना, दबोह एवं आलमपुर का रेण्डमाईजेशन शाम 6.30 बजे किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद भिण्ड एवं गोहद, नगर परिषद मेहगांव, गोरमी, मौ, फूफ, अकोड़ा एवं मालनपुर का रेण्डमाईजेशन शाम छह बजे किया जाएगा।