कलियापुरा से 10 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 19 जून। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कलियानपुरा से पुलिस ने दस पेटी अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्र.200/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहा द्वारा पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब व हथियारों पर कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे तथा एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में गोरमी पुलिस को रविवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम कलियानपुरा निवासी प्रदीप उर्फ रिंकू पुत्र छत्रपाल सिंह नरवरिया उम्र 33 साल अपने घर के सामने गोंड़ा में पंचायत चुनाव में खपाने के लिए अवैध रूप से शराब का भण्डार किए हुए है। उक्त सूचना पर से आरोपी के कब्जे से उसके घर के सामने गोंड़ा से 10 पेटी देशी प्लेन शराब कीमत 40 हजार रुपए की बरामद की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश शर्मा, उपनिरीक्षक मनीराम नादिर, सउनि पूरन सिंह, एलके गुबरेले, प्रधान आक्षक रामौतार सिंह, आरक्षक पंकज शुक्ला, मुनेश सेंगर, आरक्षक चालक अमृत सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।