अवैध रेत परिहवन करते हुए 16 ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े

भिण्ड, 19 जून। शहर कोतवाली एवं देहात थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार की अल सुबह शहर के बस स्टेण्ड एवं भारौली रोड पर चैकिंग अभियान चलाया। इसी दरम्यान अवैध रेत से भरी 16 ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त की गईं।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में गुण्डे बदमाशों, अवैध हथियार व अवैध शराब तस्करों तथा अवैध रेत उत्खनन, परिवहन करने वालो पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे व नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात विनोद सिंह कुशवाह व थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जितेन्द्र मावई के संयुक्त नेतृत्व में रविवार को सुबह भारौली रोड व बस स्टैण्ड पर चैंकिंग लगाई गई, तो पुलिस को देखकर रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। चैकिंग के दौराने रेत से भरे 16 ट्रैक्टर ट्राली पकड़े गए, जिनमें कुछ चालक अपने वाहन को बीच रोड पर छोड़कर भाग गए। जिन्हें पुलिस की मदद से थाना परिसर पर सुरक्षार्थ रखवाया गया। उक्त जब्तशुदा 16 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात भिण्ड निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड निरीक्षक जितेन्द्र मावई, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र यादव, आशीष यादव, सउनि रघुवीर सिंह, प्रधान आर गुरूदास सोही, त्रिवेन्द्र सिंह, कमल सिंह, आरक्षक अभिषेक गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।