पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे : गुर्जर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत

भिण्ड, 18 मई। भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत व नगरीय निकाय का चुनाव कराने का निर्णय को प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय पर कहा कि इस निर्णय ने यह साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के पिछड़े वर्ग के हित चिंतक हैं। भारतीय जनता पार्टी भिण्ड आपका अभिनंदन करेगा साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का आभार जिन्होंने पिछड़ा वर्ग के हित के लिए पूरी भाजपा को ओबीसी वर्ग के साथ खड़ा कर दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग के साथ जो षड्यंत्र रचा था व पराजित हो गया, अब पूरे प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के साथ पंचायत व नगरी निकाय के चुनाव किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण के लिए भाजपा सरकार व संगठन ने हर संभव प्रयास किए, ट्रिपल सी टेस्ट के लिए ओबीसी आयोग का गठन किया, ओबीसी कमिशन ने पूरे प्रदेश में दौरा कर तथ्य जुटाए, व्यापक सर्वे किया और उन तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट बनाकर सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत की। वहीं कांग्रेस हमेशा पिछड़ा वर्ग के हितों को अनदेखी कर ओबीसी आरक्षण को समाप्त कराने की पूरी कोशिश की, परंतु ‘सत्यमेव जयते’ सत्य की विजय हुई और यह साबित हो गया कि भाजपा हमेशा सामाजिक समरसता के साथ-साथ पिछड़े वर्ग के संपूर्ण समाज के हित अधिकार और विकास की पक्षधर रही है। भाजपा प्रदेश संगठन व प्रदेश की शिवराज सरकार की हमेशा पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर प्रतिबद्धता रही है, उसे पूरा किया है। उन्होंने कहा जिले के सभी कार्यकर्ता पंचायत, नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयार रहें।