‘कॉलेज चलो अभियान’ के तहत मुन्नालाल विद्यालय में छात्रों से किया संपर्क

भिण्ड, 14 मई। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड द्वारा ‘कॉलेज चलो अभियान’ के अंतर्गत शनिवार को मुन्नालाल अग्रवाल उमावि भिण्ड में छात्रों व शिक्षकों से संपर्क कर छात्रों को कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हें शासन की उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रो. आशीष गुप्ता ने छात्रों को कॉलेज में एडमिशन की ई-प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रो. शुभकामना रक्ताले ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्र अपनी रुचि के अनुरूप विषयों का चुनाव मेजर, माइनर व ऑपन इलेक्टिव के रूप में करके अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते है। वहीं प्रो. प्रभा तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र महाविद्यालय में संचालित एनएसएस व एनसीसी के माध्यम से अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। नोडल अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया ने छात्रों को महाविद्यालयों में संचालित खेलकूद, छात्रवृत्ति, कैरियर इत्यादि विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य मिथलेश जैन सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।