भगवान परशुराम जन्म महोत्सव पर आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा

प्रतिमा की स्थापना को लेकर निकाली कलश यात्रा

भिण्ड, 02 मई। आलमपुर कस्बे में चार मई बुधवार को भगवान परशुराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके उपलक्ष्य में सोमवार को आलमपुर कस्बे में सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शा. उमावि परिसर आलमपुर में स्थित रेणुका माता मन्दिर से प्रारंभ हुई। जो नृसिंह मन्दिर, छेदी मन्दिर उप तहसील कार्यालय के सामने से होती हुई हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पहुंची। जहां पर पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलशों का पूजन कराया गया और फिर मन्दिर परिसर में स्थित बड़े कुएं से कलशों में जल भरा गया। इसके उपरांत कलश यात्रा वापस रेणुका माता मन्दिर पहुंची, जहां कलश यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा में सबसे आगे ढोल नगाड़े के साथ महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थीं और उनके पीछे पुरुष राम नाम संकीर्तन करते हुए चले जा रहे थे।
भगवान परशुराम के जन्म महोत्सव के अवसर पर आलमपुर कस्बे में तीन मई मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में एक खुली जीप में भगवान परशुराम की प्रतिमा रखकर नगर के विभिन्न मन्दिरों के सामने से ले जाया जाएगा और फिर चार मई बुधवार को रेणुका माता मन्दिर के बगल में नवनिर्मित मन्दिर के अंदर भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। भगवान परशुराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के यजमान प्रमोद सहारिया बनाए गए हैं।