मानवता संगठन ने मजदूरों को ग्लूकॉन-डी एवं साफियां देकर किया सम्मानित

भिण्ड, 01 मई। मानवता संगठन द्वारा मजदूरों को गर्मी के प्रभाव से बचाने के लिए एवं इनमें जल की मात्रा बनाए रखने हेतु रविवार को मजदूर दिवस के अवसर पर भरी दोपहरी में मजदूरी कर रहे मजदूरों को गर्मी से राहत देने के लिए फल ग्लूकॉन-डी के पैकिट व साफियां (टॉवल) देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
मानवता संगठन के सदस्यों ने कहा कि आज जहां पारा लगभग 46 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच रहा है, ऐसी गर्मी के मौसम में हम कूलर व एसी में भी चैन से नहीं रह पा रहे, वहीं दूसरी ओर कुछ मजदूर भरी दोपहरी में भी मजदूरी कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। ये श्रमिक अपने श्रम बल से न सिर्फ अपना भाग्य लेख लिखने वाले बल्कि विश्वभर में मानव जीवन को सरल एवं सुगम बनाने वाले लोग हैं। इस अवसर पर श्रीमती रेखा भदौरिया, प्रदीप भदौरिया, बबलू सिंधी, तिलक सिंह भदौरिया, योगेन्द्र सिंह चौहान, गीतू दीक्षित, सुरभि दुबे, कामिनी भाटिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।