गोरमी मेरे हृदय में बसता है, नगर के विकास के लिए हर संभव मदद की जाएगी : ओपीएस

गोरमी में नवीन सब्जी मण्डी एवं नवीन सड़कों का राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने किया लोकार्पण

भिण्ड, 30 अप्रैल। गोरमी नगर के कचनाव रोड पर स्थित 34 लाख की लागत से निर्मित 55 दुकानों की नवीन सब्जी मण्डी एवं करोड़ों की लागत से बनने वाली वार्डों की सड़कों के लोकार्पण के नगर परिषद गोरमी द्वारा आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मप्र सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि गोरमी नगर एवं आस-पास के विकास के लिए में पूरी ताकत से लगा हूं। इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी, मुझे आज बेहद खुशी है कि नवीन सब्जी मण्डी के लोकार्पण से गोरमी में जो जाम की स्थिति रहती थी उससे आमजन को निजात मिलेगी। हमारी केन्द्र की मोदी एवं राज्य की शिवराज सरकार ने विकास की नई इबारत लिखी है, चाहे वह नई-नई सड़कें हों, हाईवे हो, पुल हो रात दिन इनका निर्माण हो रहा है। हमारी सरकार किसान गरीब मजदूर सबकी चिंता करने वाली सरकार है। गोरमी पीएचसी को अतिशीघ्र सीएचसी में अपग्रेड किया जाएगा।


इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, सुरेन्द्र जैन, गोकुल सिंह परमार, दलवीर तोमर, जयवीर पुरोहित ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य नपा अधिकारी अशोक कुमार ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया। संचालन निर्मल आर्य एवं अंत में आभार नायब तहसीलदार एवं प्रशासक शिवदत्त कटारे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में जेई सुरेन्द्र श्रीवास्तव, भाजपा के जिलामंत्री राजकुमार जैन, जेलसिंह नरवरिया, रमन सिंह भदौरिया, अरविंद वर्मा, दलवीर सिंह तोमर, प्रहलाद भदौरिया, कौशल तिवारी, सुरेश कुशवाहा, पीएस यादव, जगदीश सोनी, सुनीता निर्मल आर्य, सोनू भदौरिया, बल्लू पाण्डे, अरविंद जैन, राजू भदौरिया सहित हजारों लोग मौजूद थे।