विद्युत समस्याओं के निराकरण हेतु गोदह में शिविर आज एवं चार को

भिण्ड, 01 मई। उप महाप्रबंधक मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड यशपाल सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से विद्युत उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्णं देयकों के सुधार हेतु दो एवं चार मई को (संचा/ संधा) संभाग गोहद के वितरण केन्द्र गोहद शहर, गोहद ग्रामीण, मौ, कीरतपुरा पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त शिविरों में एक परिसर में एक से अधिक घरेलु कनेक्शन, बिना तथ्यों के आंकलित खपत के जारी किए गए देयक एवं उपयोग नहीं किए जा रहे कनेक्शनों पर आंकलित खतप में देयकों में नियमानुसार सुधार किया जाएगा।

प्लेसमेंट ड्राइव मेला चार को आईटीआई भिण्ड में

भिण्ड। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव मेले का आयोजन चार मई को सुबह 10 बजे को किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मिलित होने वाली कंपनी सुजुकी मोटर्स, पुखराज हेल्थ केयर शामिल होंगी। इच्छुक बेरोजगार युवक/ युवतियां शैक्षिक योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण सम्मिलित हो सकते हैं। आयु सीमा 18-23 एवं वेतन कंपनी के नियम अनुसार एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। यदि वेरोजगार युवक/ युवतियां मेले में भाग लेना चाहते हैं तो आयोजन के दिन शासकीय आईटीआई भिण्ड में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा/ सीवी/ रिजूम सहित चार मई सुबह 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो। प्लेसमेंट ड्राइव हेतु भर्ती, कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।