गोरमी पीएचसी पर बच्चों की दवा पिलाकर हुआ प्लस पोलियो अभियान का श्रीगणेश

भिण्ड, 27 फरवरी। पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी पर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि डॉ. भारत सिंह भदौरिया एवं विशेष अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, राजकुमार जैन, बीएमओ डॉ. मनीष शर्मा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. एबी भारद्वाज आदि मौजूद थे।


मुख्य अतिथि डॉ. भारत सिंह भदौरिया ने कहा पल्स पोलियो अभियान भारत सरकार की ऐसी योजना है, जिससे कोई भी बच्चा भविष्य में कभी भी पोलियो का शिकार नहीं हो सकता। इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि अपने आस-पास जो भी छोटे बच्चे हों, उनको पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। इस कार्य में हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता जो मेहनत करते हैं, उनके लिए भी बहुत-बहुत साधुवाद है, ये भी एक तरह से पुण्य का काम है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं अपने-अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने लेकर आईं, अभियान नगर के 15 वार्डों एवं हर पंचायत में अलग-अलग स्थानों पर भी आज चल रहा है। कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिंह तोमर, शिवराज यादव, विधिराम कटारे, रणवीर परमार, अरविंद जैन, राजू भदौरिया, जितेन्द्र नरवरिया सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।