मालनपुर में बनने वाले सैनिक स्कूल के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

प्रदेश सरकार को डीआरडीओ से मिलेगा बजट

भिण्ड, 11 फरवरी। भिण्ड जिले के मालनपुर में सैनिक स्कूल खोले जाने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बीती 19 जुलाई को सैनिक स्कूल सोसाइटी के अंडर सक्रेटरी प्रवीण ने इस संबंध में डीआरडीओ के एडीशनल डायरेक्टर को पत्र लिखकर 100 करोड़ की राशि को 2021-22 के बजट में शामिल करने के लिए कहा है। राज्य सरकार डीआरडीओ से यह बजट मिलने पर सैनिक स्कूल का निर्माण कराएगी। यहां बता दें, भिण्ड के तत्कालीन सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद के प्रयासों के बाद रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने तीन अक्टूबर 2018 में भिण्ड जिले के लिए सैनिक स्कूल स्वीकूत किया था।
स्कूल के लिए 52 एकड़ जमीन
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सांसद डा. भागीरथ प्रसाद ने बताया रक्षा मंत्रालय की ओर से सैनिक स्कूल स्वीकृत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मालनपुर में 52 एकड़ जमीन एक रुपए के टोकन पर सैनिक स्कूल सोसाइटी को देने की मंजूरी दी है। बीती पांच जुलाई 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मालनपुर में सैनिक स्कूल खोले जाने को लेकर समीक्षा की थी। इसमें राज्य सरकार से सैनिक स्कूल के संबंध में रिवाइज डीपीआर मांगी गई थी। राज्य सरकार ने 12 जुलाई को संसोधित डीपीआर भिजवाई, जिसमें 101.11 करोड़ रुपए की लागत राशि प्रस्तावित की। इस प्रस्ताव के बाद सैनिक स्कूल सोसाइटी के अंडर सेक्रेटरी प्रवीण ने डीआरडीओ के एडीशनल डायरेक्टर को 19 जुलाई को पत्र लिखकर मालनपुर में सैनिक स्कूल के लिए 100 करोड़ रुपए अपने बजट 2021-22 में शामिल करने के लिए लिखा है।