क्रांतिकारी विचारक श्रीनाथ गुरु की 27वीं पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आयोजित
भिण्ड, 29 दिसम्बर। श्रीनाथ गुरूजी न केवल साम्यवादी विचारधारा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे अपितु एक समाज सुधारक भी थे। सामाजिक ताने-बाने में व्याप्त कुरीतियों के निराकरण के लिए उन्होंने सदैव प्रयास किया। इस संदर्भ में उनके द्वारा गोष्ठियों का आयोजन किया गया और आंदोलन किए गए, सड़क पर चलते लोगों से समस्या पूछना, भटकते हुए लोगों से उनका मतलब पूछना श्रीनाथ गुरु की बड़ी विशेषता थी। यह बात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने क्रांतिकारी विचारक श्रीनाथ शर्मा गुरुजी की 27वीं पुण्यतिथि पर भिण्ड मेला के सामने शिक्षक कॉलोनी में आयोजित संगोष्ठी में कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष प्रेमनारायण शर्मा ने तथा संचालन हरीबाबू शर्मा निराला ने किया। मंचासीन अतिथियों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, गीतकार डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र, रंगकर्मी संतकुमार लोहिया, वामपंथी विचारक एडवोकेट देवेन्द्र सिंह चौहान, कुसुम बाई कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुशवाह थीं।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने श्रीनाथ गुरू के जीवन पर, उनकी कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस आयोजन में एडवोकेट देवेन्द्र जैन तथा डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित वक्ताओं तथा कवियों ने काव्य के माध्यम से इस महान विचारक को याद किया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला, प्रो. इकबाल अली, वामपंथी विचारक राजीव दीक्षित, कांग्रेस नेता संजय भूता, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार मिजाजीलाल जैन, आचार्य गजेन्द्र सिंह कुशवाह शिक्षक, रामकुमार पांडे, पूर्व नपा उपाध्यक्ष अजीत सिंह भदौरिया, जयप्रकाश शर्मा, विजय शर्मा दैपुरिया, रविन्द्र बौहरे, रविन्द्र तिवारी, पत्रकार विक्रम सिंह जादौन, राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक सोनी, राज पाण्डेय, सतेन्द्र शर्मा, बृजमोहन शर्मा, पार्षद सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, महेन्द्र बौहरे, भंवर सिंह नरवरिया, पत्रकार रामशंकर शर्मा, श्रीमती अजय सेंगर, श्रीमती सोनू जैन, एडवोकेट महेश मिश्रा, पार्षद सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, दीपेन्द्र बौहरे, डॉ. सुनील सिंह भदौरिया सहित अनेक वक्ताओं ने गोष्टी में अपने विचार व्यक्त। आयोजक आशुतोष शर्मा पत्रकार, देवेन्द्र जैन एडवोकेट ने उपस्थित अतिथियों, वक्ताओं तथा कवियों का सम्मान किया। आभार प्रदर्शन आशुतोष शर्मा पत्रकार ने किया।