भिण्ड, 29 दिसम्बर। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि 30 दिसंबर को आईटीआई भिण्ड में रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। इसमें हाईस्कूल पास बेरोजगार युवक एवं युवतियां कंपनी में भर्ती हेतु भाग ले सकते है। प्लेसमेंट मेले में शिवशक्ति बायोटेक लिमिटेड अहमदाबाद, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस भिण्ड, रिलायंस सिक्योरिटी सर्विस शिवपुरी एवं अन्य कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। बेरोजगार युवक युवतियां कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों के साथ भाग ले सकते हैं।
फसल बीमा की अंतिम तिथि कल
भिण्ड। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी वर्ष 2021-22 के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के ऋणी और अऋणी दोनों प्रकार के कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकते है। कृषक फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित बैंक शाखा या नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अतिशीघ्र अपनी फसलों का बीमा कराएं।