युवा उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता की अंतिम तिथि कल

भिण्ड, 29 दिसम्बर। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 16 जनवरी 2022 के मध्य पांडुचेरी में आयोजित किया जा रहा है। भारत सरकार के निर्णय अनुसार इस वर्ष मात्र दो विधा लोकगीत एवं लोकनृत्य में प्रतियोगिता का आयोजन जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर आगामी छह जनवरी तक किया जा रहा है।
युवा उत्सव वर्ष 2021-22 के क्रम में जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव कार्यक्रम का अयोजन 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम पंाच बजे तक किया जा रहा है। उक्त दोनों विधाओं में 12 जनवरी 2022 की स्थिति में 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक एवं युवती कलाकार भाग ले सकेंगे। लोक नृत्य हिन्दुस्तानी स्टाईल में व लोग गीत भारतीय गायन पर आधारित क्षेत्रीय भाषा में मान्य किया जाएगा। जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले कलाकरों को अपने प्रदर्शन का सीडी या डीवीडी के माध्यम से वीडियो बनाकर 30 दिसंबर को शाम पांच बजे तक जिला मुख्यालय कार्यालय खेल और युवा कल्याण अधिकारी भिण्ड में जमा कराया जाना अनिवार्य होगा। जिला स्तरीय निर्णायक समिति प्रतिभागियों का वीडियो देखकर विजेता का चयन कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भेजेगी। जिले के सभी संस्थाओं, शैक्षणिक, शिक्षण, सांस्कृतिक से अनुरोध है कि अधिक से अधिक प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में सम्मिलित कराएं। अधिक जानकारी कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पुलिस लाईन भिण्ड से प्राप्त की जा सकती है।