प्रांतीय जिला समिति का सम्मेलन आयोजित
भिण्ड, 26 दिसम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा प्रांतीय जिला समिति का एक दिवसीय सम्मेलन सरस्वती विद्या पीठ शिवपुरी में आयोजित किया गया। जिसमें भिण्ड जिले से भी कई लोग शामिल हुए।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रांतीय सचिव वीरेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि हमारा लक्ष्य है प्रत्येक जिले को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने हेतु प्रयास करना। प्रति माह जिला समिति की कोर ग्रुप बैठक आयोजित करना, विद्यालय का प्रवास करना, जिले में न्यूनतम एक विद्यालय (आत्मनिर्भर) बनाएं। इसमें हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर हम सबको मिलकर यह संकल्प लेना होगा। जिससे हमारा जिला, विद्यालय स्वावलंबी बने, आदर्श बने।
प्रांत प्रमुख ओमप्रकाश जांगलवा ने आर्थिक नीति, कार्य विस्तार, संसाधन वृद्धि, कौशल विकास, मूल्यांकन, स्वदेशी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विद्या दान, आचार्य प्रशिक्षण आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा के राष्ट्रीय सह संयोजक शशिकांत फड़के का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रांतीय सह सचिव श्रीमती रेखा भदौरिया दीदी, विभाग प्रमुख रघुराज सिंह चौहान, गोपाल सोनी, सरस्वती विद्या पीठ शिवपुरी के प्रबंधक पवन शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवपुरी-ग्वालियर विभाग प्रमुख ने एवं स्वागत स्थानीय जिला समिति द्वारा किया गया। सम्मेलन में जिला ग्वालियर, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, श्योपुर जिले की जिला समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो 26 बीएचडी-12