भिण्ड, 26 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड के नेतृत्व में चुनाव आचार संहिता में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना के सामने ग्राउण्ड से चोरी किए गए मोबाइल को छह घण्टे के अंदर कोतवाली भिण्ड पुलिस बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मोबाइल चोर सोनू पुत्र रामलखन जाटव निवासी गांधी नगर गली नं.एक भिण्ड से गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से चोरी गया मोबाइल बरामद किया गया है। साथ ही पूछताछ पर उसके पास से अन्य स्थानों से चोरी किए गए पांच रेडमी मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।