हरिओम शर्मा हो सकते हैं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
भिण्ड, 26 दिसम्बर। अभिभाषक हरिओम शर्मा (सैंथिया) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, अपने काम को ईमानदारी, कर्मठता से करना न्यायालय एवं तहसील में न्यायधीश, अभिभाषक या शासकीय कर्मचारी-अधिकारी सबके प्रति सरलतम व्यवहार ही जिनकी पहचान है। हरिओम सैंथिया की पृष्ठ भूमि संघ परिवार से आती है, वे अपने कैरियर के शुरुआती दौर में संघ और भाजपा में सक्रीय रहे, पत्रकार जगत से जुड़े रहते हुए वकालत के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की। हरिओम सैंथिया (शर्मा) स्वयं सभी प्रकार के चुनाव से दूरियां बनाए रखने वाले व्यक्तित्व बने रहे। मेहगांव बार के चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही बार के अधिकतम अभिभाषकों द्वारा हरिओम सैंथिया (शर्मा) को अभिभाषक संघ अध्यक्ष बनाए जाने की बात कही जा रही है।