भिण्ड, 24 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में सीएम हैल्पलाईन अंतर्गत प्राप्त आवेदनो में संतुष्टि से निराकरण करने वाले 27 अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने इस कार्य को लगातार जारी रख शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण से निराकरण करने की बात कहीं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा राजस्व की शिकायतों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने पर अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीएम अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, नायब तहसीलदार गोरमी शिवदत्त कटारे को प्रशंसा पत्र दिया गया। नगरीय निकाय के शिकायतो में संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी पीओ डूडा महेश बड़ोले, सीएमओ भिण्ड सुरेन्द्र शर्मा, सीएमओ गोहद सतीश दुबे, सीएमओ लहार रमेश सिंह सागर, सीएमओ अकोड़ा रामभान सिंह भदौरिया, सीएमओ मौ रमेश सिंह यादव को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग में शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, डॉ. साकार तिवारी, बीएमओ गोहद डॉ. आलोक शर्मा, श्रीमती अनामिका ताम्रकार नोडल सीएम हैल्पलाईन जिला अस्पताल को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर नितिन दुबे प्रभारी सीएम हैल्पलाईन जिला पंचायत, श्याम मोहन श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर सहायक यंत्री गजेन्द्र सिंह भदौरिया, सहायक यंत्री सुश्री मेघा शर्मा को तथा खाद्य आपूर्ति विभाग में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेष पाण्डेय को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। एमपीईबी में शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी लहार धनजय यादव, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी दबोह अशोक डाबर तथा प्रबंधक लोकसेवा भानू प्रजापति, सहायक प्रबंधक लोकसेवा दीपक लखेरे, कलेक्टर स्टेनो राजकुमार गुप्ता, संतोष यादव को भी उन्होंने प्रशंसा पत्र प्रदान किया।