पंचायत चुनाव में असमंजस के चलते इंजी. अंशु ने चुनाव का किया बहिष्कार

भिण्ड, 24 दिसम्बर। कांग्रेस पार्टी की युवा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य इंजी. अंशु अरेले ने पंचायत चुनाव में बनी असमंजस की स्थिति का ठीकरा भाजपा सरकार पर फोड़ते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड क्र.सात पावई से जिला पंचायत सदस्य हेतु अपना नामंकन वापिस ले लिया है।
इंजीनियर कु. अंशु अरेले ने कहा है कि सरकार ने असंवैधानिक प्रक्रिया से चुनाव की घोषणा की है, जिसमें परसीमन और रोटेशन प्रकिया को शामिल न कर संविधान की हत्या करने का कार्य किया है। अंशु अरेले ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अनिश्चितता, बार-बार चुनावी फेरबदल और चुनावी व्यवस्था को देखते हुए मैंने वाहिष्कार कर आवेदन वापसी की है। अगर सरकार सही तरीके से नियमों का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी तो ही हम चुनाव में शरीक होंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में होने न होने से फर्क नहीं पड़ता है, जिला के हर जिला पंचायत से जुड़े कार्य में हमेशा ग्रामीण जनों के साथ रहूंगी लेकिन यह भी एक बड़ा कारण है कि जनता के हाथ में वोट पर निर्णय सरकार ही लेगी ऐसा क्यू? अंशु ने कहा कि राजनीति व्यवसाय नहीं है, बस लोगों से जुड़कर उनके हित में कार्य करने का जरिया है, मैं हमेशा अपने लोगों से जुड़ी रहूंगी और बिना पद के क्षेत्र की जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगी।