सुशासन दिवस पर अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ

भिण्ड, 24 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनकी जयंती 25 दिसंबर के एक दिवस पूर्व सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत सुशासन दिवस के अवसर पर शासकीय सेवकों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपागरे, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, एसडीएम लहार आरए प्रजापति सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।