निजीकरण के विरोध में राष्ट्रीयकृत बैंक रहे बंद

कर्मचारियों ने एसबीआई गेट पर की नारेबाजी

भिण्ड, 16 दिसम्बर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के पूर्व ऐलान के अनुसार गुरुवार को बैंक निजीकरण के विरोध में राष्ट्रीयकृत बैंकों के दरबाजों पर ताले लटकते रहे। उधर बैंक कर्मचारियों ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
बैंक कर्मचारियों के नौ संगठनों के शीर्ष निकाय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 16 एवं 17 दिसंबर को दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल का ऐलान किया था। इसी क्रम में गुरुवार को भिण्ड जिले में यूनियन से जुड़े राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों ने अपनी बैंकें बंद रखीं और हड़ताल में शामिल हुए। भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक समेत तमाम बैंक आज शुक्रवार को भी बंद रहेंगे। उधर एक्सिस बैंक, सेंट्रल ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंकों ने रोजाना की तरह अपना कामकाज निपटाया और ग्राहकों के साथ लेन-देन किया।