किसानों की समस्याओं को लेकर किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 16 दिसम्बर। भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अबगत कराया तथा मुख्यमंत्री नाम ज्ञापन भी सौंपा। इससे पूर्व किसानों नें गल्लामण्डी भिण्ड में एक दिवसीय धरना भी दिया।


किसान संघ के जिलामंत्री बृजेशबाबू चौधरी के अनुसार ज्ञापन में कहा गया है कि भिण्ड मुरैना के किसानों का ज्वार, बाजरा खरीदने के लिए मानक में छूट देकर जिला प्रसाशन को शीघ्र आदेश करे। वर्ष 2019-2020 की खरीफ फसल की बीमा राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, शीघ्र कराएं। अगस्त 2021 में प्रथम सप्ताह में बाढ़ आने के कारण जिले के ग्राम परा में तीन किसान किसान मोटर पम्प निकालने के लिए कुए में धंसे थे, कुए में जहरीली गैस निकलने से तीनों किसानों की मौत हो गई। उनमें से एक ही किसान को मुआवजा राशि मिली। दो किसान भूरे खां पुत्र नाथू खां, हनीफ खां पुत्र मिजाजी खां को अभी तक मुआबजा राशि नहीं मिली है, शीघ्र दिलाई जाए। कई स्थानों पर खंबे व बिजली के तार टूटे पड़े हैं, अंगदपुरा रोड पर तहसील अटेर में बाढ़ में हुई क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक कराया जाए तथा डीएपी, यूरिया की कमी के कारण फसल का नुक्सान हो रहा है, शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। पटवारियों की लापरवाही से करीब बीस हजार किसान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि से वंचित हैं। शिविर लगवाकर किसानों के प्रकरण कम्प्यूटर में फीड कराकर सम्मान निधी दिलाई जाए। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सिंह भदौरिया, रमेशबाबू चौधरी, लक्ष्मण सिंह, परमांद शर्मा, संजीव, जितेन्द्र, हनुमंत सिंह, रामगोपाल, अवनीश, शेरसिंह, सुरेश, भूरेसिंह, मोनू जोशी, हाकिम सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रंजीत दुबे, उजागर सिंह, लालसिंह, दलीप, दीनदयाल, सोनू इत्यादि प्रमुख हैं।