राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-दो ने की पेड़-पौधों की छटाई

भिण्ड, 04 दिसम्बर। शा. एमजेएस महाविद्यालय में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-दोÓ द्वारा महाविद्यालय परिसर में पेड़-पौधों की छटाई की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने छटाई के उद्देश्य एवं तरीको से सभी स्वयं सेवकों को अवगत कराया।
वनस्पति विभाग के प्रो. डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि अगर फल देने वाले पौधों में कटाई-छटाई या कृंतन का कार्य ना किया जाए, तो वह जंगली पौधों की तरह बढऩे लगते हैं, उन पर कोई भी फल पैदा नहीं होता हैं। रासेयो के सभी स्वयं सेवकों ने मिलकर यह कार्य संपन्न किया। इस कार्य में वरिष्ठ स्वयं सेवक सौरभ खंडेलवाल, अंशुल हरिओध, शिवम गजरोलिया, काजल भदौरिया, शिवानी राजावत, काजल चौहान, शीतल जैन रोहित कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, शिवानी राजपूत, अंशुल चौहान, गोपाल, विजय, सनी के साथ अन्य स्वयंसेवक भी मौजूद रहे।