कलेक्टर ने ग्राम रछेड़ी का भ्रमण कर देखी निर्माण कार्यों की प्रगति

भिण्ड, 04 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ग्राम रछेड़ी में बनाए गए कचरा डंपिंग स्टेशन पर निर्माणाधीन एमआरएफ प्लांट, एफएसटीपी प्लांट का निरीक्षण कर गुणवत्ता को देखा। उन्होंने निर्माणाधीन एमआरएफ, एफएसटीपी प्लांट में कचरे से खाद बनाने एवं कचरे को नष्ट करने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आईटीआई के पीछे कचरा निस्तारण के लिए एमआरएफ प्लांट बनाने हेतु चिन्हित जगह का एवं ट्रांसफर स्टेशन को देखा साथ ही कंपोस्ट पिट एवं नाडेप टैंक के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ट्रांसफर स्टेशन पर एमआरएफ प्लांट को पूरी गुणवत्ता पूर्वक एवं मानकों के अनुरूप यथाशीघ्र बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन वाटर वक्र्स सीसी रोड, कॉटनजीन सीसी रोड का निरीक्षण किया साथ ही निर्माण कार्य को यथाशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्वक कराने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान सीएमओ नगर पालिका सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।