भिण्ड, 04 दिसम्बर। जनपद पंचायत गोहद प्रांगण में सांसद संध्या राय द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर ग्रामीण एवं शहरी दिव्यांग एवं निशक्त जनों को ट्राई साइकिल, वैशाखी व दिव्यांग उपकरण वितरित किए।
इस मौके पर सांसद राय ने कहा कि 2014 में जब से मोदी जी की सरकार बनी है तभी से मोदी जी ने विकास प्रारंभ कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि यह गरीब पिछड़ों की एवं किसानों की सरकार है, जिन महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता था, उनको सम्मान दिलाने की सरकार है और शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध 2014 से 2021 तक सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन इसलिए नहीं हो सका था, क्योंकि यह सामाजिक अधिकारिता विभाग में नहीं जुड़ा था, अब विभाग जुडऩे से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मेवाराम जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विवेक जैन, रवि शर्मा, अर्चना शर्मा, आशीष शर्मा आदि उपस्थित थे।