विधायक प्रतिनिधि होता है विधायक का प्रतिबिंब : विधायक मेवाराम

विधायक प्रतिनिधि के निवास पर विधायक मेवाराम जाटव का हुआ भव्य स्वागत

भिण्ड, 04 दिसम्बर। गोहद विधायक मेवाराम जाटव द्वारा अपनी गोहद विधानसभा में हर सरकारी कार्यालय के लिए अपनी तरफ से विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। जिससे सभी कार्यालयों में जनता के कार्य विधायक प्रतिनिधि जाकर समय पर करा सकें। जिसके लिए विधायक मेवाराम जाटव स्वयं नियुक्ति पत्र प्रदान कर जिम्मेदारी सौंप रहे हैं। इसी के अंतर्गत शनिवार को राजकुमार उर्फ राजू गुर्जर को कृषि उपज मंडी का विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है। उन्हें आज विधायक मेवाराम जाटव द्वारा विधायक प्रतिनिधि नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान विधायक मेवाराम जाटव का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के आशीष गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, वीपी गुर्जर, रामजी गुर्जर, थानसिंह गुर्जर, माधव भटेले, महेश कौशल, नरोत्तम चौरसिया, मनोज गुर्जर, केदार कौशल, राहुल बैसला, बंटी गुर्जर, गोलू यादव, सुजान गुर्जर, अजीत शर्मा, बंटी गुर्जर, बनवारी कुशवाह, गोविन्द रावत, बबलू बरैया, पिंकी उचाडिय़ा, राजेन्द्र परिहार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।