क्षत्रिय व ब्राह्मण के साथ अन्य समाज के वरिष्ठजन आए विधायक के समर्थन में

ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठजनों ने विधायक मेवाराम जाटव के सरकारी आवास पर पहुंचकर किया समर्थन

भिण्ड, 04 दिसम्बर। पिछले दिनों क्षत्रिय एवं ब्राह्मण समाज को कुछ लोगों द्वारा विधायक मेवाराम जाटव का अलग-अलग पुतला दहन किया गया था, इसी कड़ी में शनिवार को विधायक मेवाराम जाटव के सरकारी निवास पर क्षत्रिय व ब्राह्मण समाज के कई बुद्धिजीवी एवं बुजुर्ग लोग विधायक मेवाराम जाटव का समर्थन करने पहुंचे।
इस दौरान क्षत्रिय व ब्राह्मण समाज के कई लोगों ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमने 2020 में मेवाराम जाटव को विधायक बनाया है, हम मेवाराम जाटव के साथ हैं। क्षत्रिय व ब्राह्मण समाज में विधायक मेवाराम जाटव का कोई विरोध नहीं है, हमारे कुछ लड़के पुतला दहन में गलती से चले गए थे, उनके मां-बाप ने भी हमें पूरा भरोसा दिलाया है कि हम सब विधायक के साथ हैं और हमेशा विधायक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विधायक मेवाराम जाटव का समर्थन करते हैं। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार 2020 में मेवाराम जाटव का साथ दिया है उससे भी ज्यादा ताकत के साथ आगे आने वाले 2023 के चुनाव में भी हम सब मेवाराम जाटव का साथ देंगे।
इस दौरान देवीसिंह तोमर, जगदीश तिवारी, महाराज सिंह तोमर, मोहन सिकरवार, मातादीन सिंह तोमर, सुरेन्द्र तोमर, रविन्द्र तोमर, रामरूप सिंह तोमर, रघुराज सिंह तोमार, राकेश सिंह तोमर, नरेश सिंह तोमर, विकास सिंह तोमर, गनेश सिंह तोमर, दिलीप सिंह तोमर, गधर्व सिंह तोमर, गुड्डू भदौरिया, सुरेश सिंह तोमर, अभिलाख सिंह तोमर, जगदीश शर्मा, आशीष शर्मा, अरविन्द्र सिंह तोमर, उमेश कांकर, केदार सिंह कौशल, कैलाश माहौर, अवदेश शुक्ला, गुरुदयाल अटल, मुकेश तोमर, भगत सिंह तोमर, रामप्रकाश पटेल, पूर्व सरंपच गनेशराम शर्मा सहित एक सैकड़ा से अधिक वरिष्ठ जन उपस्थित थे।