भिण्ड, 03 दिसम्बर। अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के निराश्रित भवन में सेवाभाव के रूप में केक काटकर मनाया। युवा कांग्रेस आइटिसेल के जिला सहयोजक दीपू दुबे के द्वारा फल, नाश्ता, चॉकलेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वज ने कहा कि हेमंत अभी युवा हैं, भिण्ड का जनमानस उनमें अपना भविष्य देखता है, हम सब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय भूता, दीपू दुबे, युवा नेता राहुल कुशवाह, सोहन तिवारी, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, राजवीर खन्ना, गोविन्द शाक्य, पिंटू शर्मा, अरविंद सोनी, अमित शिवहरे, ब्रजेन्द्र बघेल, राधामोहन कटारे, गिर्राज पुरोहित, अजय विमल, प्रशांत कौशल, साजिद खान आदि उपस्थित रहे।