काबिल बनो, कामयाबी चरणों मे नतमस्तक होगी : भारद्वाज

शा. महाविद्यालय में योग प्रशिक्षण कार्यशाला व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 03 दिसम्बर। आज देश का अधिकांश युवा आत्मविश्वास से रिक्त है, वह कामयाब तो होना चाहता है लेकिन काबिल नहीं बनना चाहता। सफलता के पीछे भागने से सफलता प्राप्त नहीं होती है, काबिल बनने से कामयाबी चरणों मे आकर नतमस्तक हो जाती है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने शा. महाविद्यालय मेहगांव में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि जिनका व्यवहार शालीन होता है वह शत्रु को भी अपना मित्र बना लेते हैं। मगर जिनका व्यवहार शालीनता से भरा हुआ नहीं होता है, उनके मित्र भी एक दिन शत्रु बन जाते हैं। हमारा व्यवहार हमारे व्यक्ततत्व स्वभाव चरित्र और कुल का परिचायक है, इसे अच्छा बनाने के लिए हमे अपने व्यवहार को श्रेष्ठ बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग आत्मविश्वास से भरे होते हैं, उनके हर सपने पूरे होते हैं, इतिहास बनाने वाले स्वर्ग से नहीं आए, उन्होंने भी मां के गर्भ से जन्म लिया है और हम सबने भी, इसीलिए कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।

छात्राओं के साथ अतिथिगण एवं प्राध्यापक

कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत कन्हारी के सरपंच अनिल राजौरिया ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा धन है, जिसका कभी नास नहीं होता है, एक शिक्षित व्यक्ति ही समाज को सही दिशा प्रदान कर सकता है, हमारे क्षेत्र से कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने शिक्षित होकर अपनी पहचान बनाई है और वह देश व प्रदेश की सेवा कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तदुपरांत महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य आरके सक्सेना ने दिया।

वाटर कूलर देने की घोषणा

शा. महाविद्यालय मेहगांव में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला में पधारे भाजपा नेता समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने महाविद्यालय के प्राचार्य आरके सक्सेना की मांग पर महाविद्यालय को एक वाटर कूलर देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के हित के लिए जो भी सहयोग होगा वह निरंतर जारी रहेगा।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में श्रीमती गिरिजा नरवरिया, आरके दवरिया, स्पोट्र्स ऑफिसर हर्षद मिश्रा, छोटू चौधरी, अश्वनी त्यागी, सचिन भदौरिया, ऋषिकेश शर्मा, देव चौधरी के अलावा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।