– खिलाडिय़ों का होगा भव्य मार्च पास्ट
भिण्ड, 30 अक्टूबर। मप्र कबड्डी संघ द्वारा संचालित एवं भिण्ड कॉरपोरेशन एरिया कबड्डी संघ के तत्वावधान में सब जूनियर बालिका इंटर जोन कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ 31 अक्टूबर गोहद में होने जा रहा है। प्रतियोगिता का उदघराटन भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य के मुख्य आतिथ्य में होगा।
भिण्ड कॉरपोरेशन एरिया कबड्डी संघ के सयुक्त सचिव मनीष दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 12 बजे खिलाडिय़ों के भव्य मार्च पास्ट से किया जाएगा। मार्च केशव पार्क बंधा रोड से प्रारंभ होकर अटल चौक, गंज बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार, इटायली गेट, अग्रसेन चौराहा होते हुए पुन: केशव पार्क पर संपन्न होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि लालसिंह आर्य खिलाडिय़ों की सलामी लेंगे। प्रतियोगिता में मप्र के 8 जोनों की 16 टीमें एवं ऑफिशियल सदस्य भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम समिति ने बताया कि सभी टीमों के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल केशव पार्क को आकर्षक रूप से सजाया गया है। स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बालिका खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करें। यह प्रतियोगिता गोहद नगर में खेल प्रतिभाओं को निखारने का एक उत्कृष्ट अवसर साबित होगी। कार्यक्रम समिति में धर्मेन्द्र गुर्जर अध्यक्ष, सौरभ गुप्ता उपाध्यक्ष, रवि गौड़ सचिव, संतोष गौड़ कोशाध्यक्ष, राकेश गौड़, प्रमोद कामत, देवेन्द्र सिंह गुर्जर (देवी) आदि प्रमुख हैं।







