फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु दावे-आपत्तियां 17 अक्टूबर तक

भिण्ड, 15 अक्टूबर। अपर कलेक्टर भिण्ड एलके पाण्डेय ने बताया कि मप्र निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा एक जनवरी 2025 की स्थिति में नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायतों (जिन ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य उपनिर्वाचन 2025 (पूर्वार्द्ध) हेतु किया जा चुका है उन ग्राम पंचायतों को छोड़कर शेष ग्राम पंचायतों) की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 हेतु कार्यक्रम प्रचलित है।
आयोग के कार्यक्रम अनुसार 17 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं। दावे-आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित है। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 की कार्यवाही के पर्यवेक्षण कार्य हेतु अशोक कुमार डूप्लेक्स क्र.47 कॉस्मोबैली सिरोल मैन रोड सुंदरम पेट्रोल पम्प के पास न्यू सिटी सेंटर, ग्वालियर, मोबाइल नं. 9926294596, 9770107770 को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक 17 अक्टूबर तक जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्रेक्षक उक्त अवधि में नगरीय निकाय एवं पंचायतों में दावे आपत्ति स्थलों का निरीक्षण करेंगे। किसी भी व्यक्ति को मतदाता सूची से संबंधित शिकायत हो तो वह प्रेक्षक को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।