आईटीआई में प्रवेश रजिस्ट्रेशन, चॉइस फीलिंग 17 अक्टूबर तक

भिण्ड, 15 अक्टूबर। प्राचार्य शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिण्ड ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अथवा एमपी ऑनलाइन के मप्र स्थित किसी भी कियोस्क से पोर्टल के माध्यम से 17 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए सभी अप्रवेशित आवेदक शेष बची हुई सीटों पर नवीन चॉइस फिलिंग अथवा चॉइस फिलिंग में त्रुटि सुधार 17 अक्टूबर तक 50 रुपए का भुगतान करके पुन: कर सकेंगे। साथ ही उक्त चरणों में यदि सीट आवंटित नहीं हुई हैं तो ऐसे आवेदक को इस चरण में सम्मिलित होने के लिए शेष बची सीटों पर पुन: चॉइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। साथ ही 17 अक्टूबर को छात्र स्वयं शा. आईटीआई भिण्ड में उपस्थित होकर सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक एक ट्रेड की उपस्थिति दर्ज करवाएं एवं उसी दिन मेरिट सूची प्रदर्शित की जाएगी। तत्पश्चात प्रवेश दिए जाने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी एवं शा. आईटीआई भिण्ड में प्रवेश के लिए डीएसडी पोर्टल उपरोक्त लिंक पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, वर्तमान में शा. आईटीआई भिण्ड में एनसीवीटी/ एससीवीटी एफिलिएटिड व्यवसाय ट्रेड वेल्डर, कारपेंटर, स्विंग टेक्नोलॉजी, प्लंबर, फैशन डिजाइन व्यवसाय में शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास है तथा शेष व्यवसाय हिन्दी स्टेनो आदि व्यवसाय हाइस्कूल पास प्रवेश ले सकते हैं तथा प्रशिक्षणार्थी को फीस दो किस्तों में पोर्टल पर जमा करना अनिवार्य है।