भिण्ड, 15 अक्टूबर। जिले के फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत क्वारी नदी के पुल के नीचे मंगलवार को एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है। शव सड़ी-गली अवस्था में कीचड़ से सना हुआ पाया गया। मृतक ने लाल से रंग की शर्ट तथा हल्के भूरे से रंग की हाफ पैंट पहन रखी है।
प्रथम दृष्टया मृत्यु लगभग 10-12 दिन पूर्व की प्रतीत होती है, पेट व सिर के पास पत्थर बंधा है, जिससे जल दाह की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। यदि किसी व्यक्ति को उक्त विवरण के अनुसार किसी लापता व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त हो या परिवार जिसने जलदाह किया हो, तो थाना फूफ या पुलिस कंट्रोल रूम भिण्ड मोबाइल नं. 7049120050 पर सूचित करें।