– 108 एंबुलेंस से गोहद अस्पताल भेजा, वहां से ग्वालियर रैफर
भिण्ड, 14 अक्टूबर। गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम पटकुइया का पुरा में अपने घर के आंगन में सो रहे दंपत्ति पर जंगली जानवर ने हमला बोल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से गोहद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया।
108 एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार-मंगलवार की रात 2 बजे सूचना मिली कि ग्राम पटकुइया का पुरा निवासी रामदेवी पत्नी जय सिंह उम्र 57 साल और जयसिंह पुत्र दुआराम उम्र 60 साल अपने घर के आंगन में सो रहे थे। तभी अचानक छत से कोई जंगली जानवर आंगन में आ गया और उसने रामदेवी के ऊपर हमला कर दिया। रामदेवी की चीख सुनकर उसके पति उसको बचाने आए तो जंगली जानवर ने उन पर भी हमला बोल दिया, जिससे रामदेवी के दोनों पैर एवं हाथ जख्मी हो गए। इसी बीच जानवर ने घर में सोए हुए एक बालक पर भी हमला करने की कोशिश की। शोर सुनकर स्थानीय निवासियों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। वाहन आने के बाद उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया।