जनसुनवाई में रामौतार को मिली ट्राइसाइकिल एवं बैसाखी

-कलेक्टर ने 101 आवेदनों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

भिण्ड, 14 अक्टूबर। कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना ने जनसामान्य की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय एवं डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र सौजन्य ने भी आवेदकों की समस्याओं पर जनसुनवाई की। इस दौरान 101 से अधिक आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर काईवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में ग्राम कारे का पुरा पोस्ट जोरी कोतवाल भिण्ड निवासी रामौतार पुत्र देवीदयाल ने ट्राइसाइकिल एवं बैसाखी दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर तत्काल कलेक्टर द्वारा सामाजिक न्याय विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर आवेदक रामौतार को जनसुनवाई में ही ट्राईसाइकिल एवं बैसाखी मौके पर ही उपलब्ध कराई।