जन-जन का अभियान बने स्वदेशी अभियान : भदौरिया

– पीएमश्री एमजेएस महाविद्यालय में जन अभियान परिषद के तत्वावधान में संगोष्ठी आयोजित
– जिलेभर में हुई संगोष्ठी, स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश

भिण्ड, 12 अक्टूबर। स्वदेशी जागरण अभियान जन-जन का अभियान बने और अंतिम व्यक्ति तक इस अभियान में लोग जुड़े और स्वदेशी का प्रण लें, तभी इस अभियान की सार्थकता है। यह बात मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह ने स्वदेशी जागरण सप्ताह अंतर्गत पीएमश्री एमजेएस कॉलेज भिण्ड में आयोजित संगोष्ठी में कही। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी और जन अभियान परिषद, स्वदेशी जागरण मंच के सामूहिक सहभागिता की। कार्यक्रम में समाजसेवी शैलेश नारायण सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के जिला प्रमुख भानुप्रताप सिंह, कवि प्रदीप वाजपेई, मेंटर्स, लीड संस्था के अतुलकांत शर्मा, जन अभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक अटेर सोहन सिंह भदौरिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम की रूपरेख डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने तथा संचालन मेंटर नीरज शर्मा ने किया।
दीप प्रज्वलन के बाद स्वदेशी जागरण मंच के जिला प्रमुख रिपुदमन सिंह ने कहा कि युवा वर्ग स्वदेशी जागरण की असली शक्ति है। यदि छात्र समाज में जागरूकता लाने का बीड़ा उठाएं, तो यह अभियान जन-जन तक पहुंचेगा और देश को मजबूती प्रदान करेगा।
मुख्य अतिथि समाजसेवी शैलेश नारायण सिंह ने कहा कि स्वदेशी अभियान केवल आर्थिक स्वावलंबन का माध्यम नहीं, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का आधार है। हमें अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्रहित में सकारात्मक योगदान देना है। स्वदेशी का समर्थन करना विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अंत में आभार प्रदर्शन जन अभियान परिषद के प्रतिनिधि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।