– पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को पत्र लिखकर की शिकायत, कार्रवाई की मांग
भिण्ड, 12 अक्टूबर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर भिण्ड जिले में करोड़ों की खनिज चोरी की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में प्रतिदिन लगभग एक करोड़ रुपए की बिना रायल्टी भुगतान का अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है।
उन्होंने पैर में लिखा कि आपके पास खनिज साधन विभाग भी है। भिण्ड जिले में प्रतिदिन लगभग एक करोड़ रुपए की बिना रायल्टी का रेत, पत्थर एवं गिट्टी का अवैध उत्खनन जिले के राजस्व, पुलिस एवं खनिज अधिकारियों की सांठ-गांठ से किया जा रहा है। अकेले लहार उपखण्ड में स्थित गिरवासा, बरहा, अजनार, मड़ोरी, पर्रायच, मटियावली, निवसाई, इंदुर्खी, पढ़ौरा, लारौल एवं दौहई आदि रेत खदानों से सैकड़ों ट्रक एवं ट्रेक्टर ट्रालियों से प्रतिदिन अवैध रेत का उत्खनन जारी है। जिले के अधिकारी तमाशबीन बने दिख रहे हैं। इसी प्रकार गोहद उपखण्ड में पत्थर, गिट्टी का बिना रायल्टी भुगतान कर अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से मध्य प्रदेश सहित संपूर्ण भिण्ड जिले में रेत, गिट्टी एवं पत्थर का अवैध उत्खनन रोकने की मांग की है, ताकि शासन को प्रतिदिन करोड़ों रुपए की होने वाली राजस्व हानि से बचाया जा सके।