– आलमपुर नप कार्यालय व सड़कों पर फेंका कचरा
भिण्ड, 07 अक्टूबर। वेतन न मिलने से नाराज नगर परिषद के कर्मचारियों ने मंगलवार की सुबह हड़ताल कर दी और नगर परिषद कार्यालय समेत बाजार में कचरा फैला दिया।
जानकारी के अनुसार आलमपुर नगर परिषद में 26 सफाईकर्मी कार्यरत हैं। जिनको विगत चार माह से वेतन नहीं दिया गया है। इसको लेकर कर्मचारी विगत कई दिनों से नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और नगर परिषद को चेतावनी भी दे चुके थे। मगर नगर परिषद ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद मंगलवार सुबह सात बजे सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर हड़ताल कर दी और वेतन की मांग को लेकर वहीं झाडू रखकर बैठ गए। बावजूद इसके किसी भी जनप्रतिनधि और जिम्मेदार अधिकारी के मौके पर न पहुंचने पर नाराज कर्मचारियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया और नाले की गंदगी निकालकर नगर परिषद कार्यालय के दरवाजे पर फेंक दी। इसके बाद बाजार पहुंचकर कर्मचारियों ने विजय मंच, मुख्य बाजार एवं सदर बाजार में कचरादानों में भरकर रखा गया। कचरा सड़कों पर उड़ेल दिया और पूरे बाजार में कचरा फैला दिया। कर्मचारियों की ये हरकत देख कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। मामले की जानकारी मिलने के लगभग छह घण्टे बाद नगर परिषद सीएमओ महिपाल सिंह यादव आलमपुर पहुंचे और कर्मचारियों को बुलाकर उनसे बात की, मगर कर्मचारी पहले वेतन देने की मांग पर अड़े रहे। सीएमओ द्वारा दो दिन के अंदर दो माह की वेतन देने का आश्वासन मिलने के बाद कर्मचारी माने और बुधवार से काम पर आने की बात कहकर चले गए।
इनका कहना है:
बजट की कमी होने के कारण वेतन नहीं दिया जा सका, दो दिन में कर्मचारियों को वेतन दे दी जाएगी।
महिपाल सिंह यादव, सीएमओ आलमपुर