भिण्ड, 07 अक्टूबर। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि भिण्ड की सबसे बड़ी त्रासदी है कि यहां विकास की गाड़ियां रुकी पड़ी हैं, लेकिन दुर्घटनाएं दौड़ रही हैं। नेशनल हाईवे 719 (ग्वालियर-भिण्ड-इटावा मार्ग) अब मौत का रास्ता बन गया है। हर हफ्ते लोग मर रहे हैं और सरकारें सो रही हैं। हर सप्ताह कई कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। सरकार मुआवजे पर करोड़ों खर्च कर देती है, लेकिन सड़क चौड़ी करने में एक पैसा नहीं लगाती। अब वक्त आ गया है कि इस सड़क को कम से कम फोर लेन और बेहतर हो तो सिक्स लेन बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि यह सड़क केवल यात्रियों के लिए नहीं, बल्कि किसानों, व्यापारियों और रोजगार से जुड़े लाखों लोगों के जीवन की धुरी है। हम मांग करते हैं कि इस हाईवे को मजबूत डिवाइडर और सेफ्टी ज़ोन के साथ फोर या सिक्स लेन में तुरंत परिवर्तित किया जाए। अगर सरकार ने काम शुरू नहीं किया तो लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देगी और इसे राष्ट्रीय आंदोलन बनाएगी। उन्होंने कहा कि भिण्ड-महोबा रेल लाइन जनता की वर्षों पुरानी मांग है, जो ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहते स्वीकृत हुई थी। हमारे आंदोलनों के बाद यह रेल लाइन मंजूर हुई थी, यहां तक कि भाजपा सरकार में मनोज सिन्हा (तब रेल राज्य मंत्री) ने भिण्ड आकर इसका ऐलान भी किया था, पर दस साल बीत गए आज तक पत्थर तक नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि यह रेल लाइन बनने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी, व्यापार, कृषि और पर्यटन को जबरदस्त लाभ होता, हजारों लोगों को रोजगार मिलता और सड़क हादसे भी घटते। यह सिर्फ रेल लाइन नहीं, भिण्ड की जीवन रेखा है। अगर सरकार इसे अब भी ठण्डे बस्ते में रखती है तो जनता का धैर्य जवाब देगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने एनएच-719 को 4/6 लेन और भिण्ड-महोबा रेल लाइन के काम को शुरू नहीं किया, तो लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी दिल्ली में जंतर-मंतर धरना देगी और जनांदोलन छेड़ेगी।