-छात्रावास अधीक्षक को हटाने एवं भृत्य को निलंबित करने के निर्देश
भिण्ड, 06 अक्टूबर। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने सोमवार को आलमपुर पहुंचकर सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। जहां एसडीएम को तमाम अव्यवस्थाएं मिलीं और छात्रों ने कई दिनों से नाश्ता-भोजन न मिलने की शिकायत की।
एसडीएम को औचक निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक राजेश गुनकर मौके से नदारद मिले पूछने पर बताया कि वह गत 18 सितंबर से आलमपुर नहीं आए हैं और 25 सितंबर को तबीयत खराब होने की कहकर अपना प्रभार रसोईया और चौकीदार को सौंपने का पत्र भेज दिया है। छात्रावास में दर्ज 34 बच्चों में से मात्र आठ बच्चे मौके पर मौजूद मिले। एसडीएम द्वारा जानकारी लेने पर छात्रों ने बताया कि विगत 15 दिनों में बमुश्किल दो या तीन दिन ही भोजन दिया गया है और छात्रावास में भोजन न होने की बात कहकर यहां आने की मनाहीं कर दी।
छात्रों ने बताया कि उनको दैनिक उपयोग कि लिए तेल-साबुन नहीं दिया जाता है और प्रकाश न होने से पूरे परिसर में अंधेरा पसरा रहता है और चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। पीने के पानी की भी व्यवस्था न होने से हैण्डपंप पर पानी पीने जाना पड़ता है। अंधेरे के कारण बाहर जाने में जहरीले कीड़े-मकोड़ों का डर बना रहता है। एसडीएम ने मौके से जिला संयोजक को फोन लगाकर छात्रावास अधीक्षक राजेश गुनकर को तत्काल आलमपुर से हटाकर अन्य किसी को प्रभार सौंपने के साथ ही उनके विगत माह के वेतन पर आगामी आदेश तक रोक लगाकर उनकी बीमारी की जांच करवाने के आदेश दिए। छात्रों द्वारा परिसर में अंधेरा होने की शिकायत पर नगर परिषद सीएमओ को मौके से फोन लगाकर तत्काल छात्रावास परिसर में प्रकाश व्यवस्था करवाने के लिऐ निर्देशित किया। एसडीएम ने सोमवार को छात्रों के लिए बनाए गए भोजन को चखकर भी देखा।
शा. उमावि आलमपुर की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया और शिक्षकों की बैठक लेकर उनको नियमित रूप से स्कूल आने एवं अध्यापन कार्य करवाने के निर्देश दिए। बताया गया है कि लहार एसडीएम को स्कूल में शिक्षकों के गुट बनाकर बैठने और अध्यापन कार्य न करवाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद एसडीएम ने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाया और उनसे विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे। छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं कैरियर मार्गदर्शन को लेकर भी जानकारी दी।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी एसडीएम से जमकर प्रश्न पूछे, जिनका एसडीएम ने बखूबी उनको समझाते हुए जबाव दिया। एसडीएम को निरीक्षण के दौरान भृत्य आकाश कुमार ने बताया कि उसको विगत सात माह से वेतन न मिलने के कारण काफी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर संज्ञान लेकर एसडीएम ने प्राचार्य को तीन दिन के अंदर वेतन संबंधी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्राचार्य को सख्ती के साथ विद्यालय संचालित करवाने के निर्देश दिए।
उमावि के भृत्य को किया निलंबित करने के आदेश
निरीक्षण के दौरान विद्यालय से लगातार दो माह से नदारत भृत्य नेतराम रायकवार को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं अगस्त और सितंबर माह की वेतन राजसात करने के निर्देश लहार बीईओ को दिए। इस दौरान परियोजना अधिकारी अजय देव, प्राचार्य परवेश माहौर, श्यामू सिंह, दीपक चौधरी, महेन्द्र कौरव, वेदप्रकाश मिश्रा, संतोष परिहार, कमलाकांत शास्त्री, सुरेश माहौर, मनोरमा त्रिपाठी, सोमवती तोमर, रानू तिवारी, विनोद सिंह समेत अन्य शिक्षक और स्टाफ मौजूद रहा।