राजस्व, पुलिस विभाग ने गोहद चौराहे पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

भिण्ड, 06 अक्टूबर। त्योहारों के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु राजस्व, पुलिस विभाग ने गोहद चौराहा पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। त्योहारों में आमजन को बाधा न आए, इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने गोहद चौराहा, ग्वालियर रोड, भिण्ड रोड और स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सड़क पर लगे हाथ ठेलों को तथा डिवाइडर पर बनी अस्थाई दुकानों को हटवाया, वहीं सड़क पर डले बिल्डिंग मैटेरियल को हटवाने के आदेश दिए। साथ ही सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि दुकान के बाहर अतिक्रमण न करें एवं वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से लगवाएं, आगे भी अतिक्रमण मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने दुकानों के सामने बने हुए नाले साफ कराने की मांग की और अधिकारियों को बताया कि जब से नाले बने हैं, तब से सफाई नहीं हुई जिसके कारण बारिश के समय में घरों में पानी भर जाता है। इस दौरान विधायक केशव देशाई भी मौके पर पहुंच गए और नाले साफ कराने की बात कही। अतिक्रमण विरोधी अभियान में एसडीएम राजन बी. नाडिया, एसडीओपी महेन्द्र गौतम, टीआई मनीष धाकड़, नगर पालिका सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा, तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, विश्राम शाक्य, राकेश श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक राजभान सिंह कुशवाह, सचिन यादव स्टेनो, प्रवीण चौहान, पटवारीगण बीएल त्यागी, संदीप जैन, महेन्द्र भदौरिया, सत्यप्रकाश सोनी, कोटवार संघ एवं नगर पालिका अमला साथ रहा।