एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

-54 एटीएम/ क्रेडिट कार्ड, एक बोलेरो कार, एक लाख 63 हजार रुपए नगद बरामद

भिण्ड, 06 अक्टूबर। पुलिस ने आम जनता के सहयोग से कस्वा ऊमरी में लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 54 एटीएम/ क्रेडिट कार्ड, एक बोलेरो कार सहित एक लाख 63 हजार रुपए कैश बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी ने ऊमरी थाने में शिकायत की थी कि 15 सितंबर को सुबह 11.30 बजे में पाण्डरी रोड ऊमरी पर यूको बैंक के बगल से लगे सेंट्रल बैंक की एटीएम से यूको बैंक के एटीएम कार्ड से रुपए निकाल रहा था, तो रुपए नहीं निकले और पास में खड़े 3 व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे, उनमें से एक ने मुझ से कहा कि लाओ में रुपए निकाल देता हूं, फिर उसने एटीएम कार्ड मशीन में लगाया और बोला कि रुपए नहीं निकल रहे हैं और मुझे एटीएम कार्ड वापस कर दिया। मैं वहां से चला आया, जब घर आकर देखा तो मेरा एटीएम कार्ड बदल गया था, मैंने बैंक जाकर पता किया तो मेरे खाते से 36 हजार रुपए निकल गए थे, उक्त घटना पर से थाना ऊमरी में अपराध क्र.200/25 कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इसी तारतम्य में थाना ऊमरी क्षेत्र में पुलिस एवं आम जनता के सहयोग से कस्वा ऊमरी में लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरों में घटना दिनांक को एक संदिग्ध बोलेरो कार दिखाई दिया था, यह सूचना ऊमरी थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को दी थी। इस प्रकार की कई घटनाओं को पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव ने गंभीरता से लिया तथा एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन एवं उपुपलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर के मार्गदर्शन में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी ऊमरी, थाना बरोही एवं सायबर सेल भिण्ड पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। उक्त टीम ने संयुक्त रूप से कार्य करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एवं मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर अंतर्राज्यीय गैंग का फर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की।
रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घटना के दिन सीसीटीव्ही कैमरों में दिखी सदिग्ध बोलरो कार वीरेन्द्र ढाबा ऊमरी के पास खड़ी हुई है, जिसमें सदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं, मुखबिर की सूचना पर से गठित पुलिस टीम तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची तो बोलेरो कार में 4 व्यक्ति बैठे मिले, जो ग्राम इटोरा थाना मटसेना जिला फिरोजाबाद (उप्र) के रहने वाले हैं। उनको हिरासत में लेकर थाना ऊमरी में लाया गया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने 15 सितंबर को एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड बदलकर हुई घटना को स्वीकार किया। घटना में बदला गया एटीएम कार्ड तथा नगद रुपए भी बरामद किए गए हैं। उनके कब्जे से 54 एटीएम कार्ड तथा एक लाख 63 हजार रुपए नगदी, एक बोलेरो कार क्र. यू.पी.80 एच.डी.1961 बरामद की गई है।
इन थानों में हैं अपराध दर्ज
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान जिला भिण्ड के भिण्ड शहर, मेहगावं, गोरमी, मिहोना, जिला मुरैना में पोरसा, अम्बाह, मुरैना शहर, जिला धौलपुर (राजस्थान), जिला मैनपुरी, इटावा, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, कानपुर, औरैया (उप्र) आदि में अलग-अलग स्थानों में घटनाएं कारित करना स्वीकार किया है। इस प्रकार कुल 30 से ज्यादा घटनाएं कारित करना स्वीकार किया है जिनमें से 15 घटनाओं में अपराध दर्ज हैं एवं अन्य घटनाओं में विभिन्न थानों में आवेदन प्राप्त हैं।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक शिवप्रताप राजावत, थाना प्रभारी बरोही उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, सायवर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक वैभव तोमर, उपनिक्षक ध्यानेन्द्र यादव, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, सोनेन्द्र राजावत, त्रिवेन्द्र सिंह, आरक्षक आनंद दीक्षित, राहुल यादव, हरपाल चौहान, पवन यादव, शैलेन्द्र, सचिन यादव, सोनू दुबे, प्रशांत नरवरिया, आलेश, विशाल यादव, विकास चौहान, राहुल तोमर, राजबहादुर, रविन्द्र उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस की अपील
भिण्ड पुलिस की आम जनता से अपील की है कि एटीएम मशीन से रुपए निकालते समय किसी अंजान व्यक्ति की मदद ना लें। रुपए निकालते समय अपना पिन नंबर छिपाकर दर्ज करें। पैसे निकालने के बाद अपना एटीएम कार्ड जरूर चैक करें।