भिण्ड, 21 अगस्त। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डीडब्ल्यूएसएम) की बैठक कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आरके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विकासखण्डों के अंतर्गत ग्रामवार प्रगति कार्यों की समीक्षा कर समय सीमा के बाहर कार्य करने एवं अनियमितता बरतने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नल जल योजना में पूर्ण कार्य, प्रगतिरत कार्य, कितने नल कनेक्शन शेष हैं, कितने बोर शेष हैं और पाईप डालना शेष हैं की जानकारी ली। कलेक्टर ने एक जनवरी 2023 की जितनी भी योजनाएं हैं उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी 15 दिवस में प्रस्तुत करने निर्देश दिए।