– पुलिस के साथ पहुंचे प्रबंधक ने किसानों को जल्द खाद वितरण का दिया आश्वासन
ग्वालियर, 18 अगस्त। जिले के भितरवार विकास खण्ड के किसान इन दिनों खाद की समस्या से जूझ रहे हैं। यूरिया और डीएपी खाद को लेकर परेशान किसान एक बार फिर सडक पर उतर आया। खाद न मिलने पर अक्रोशित हुए विभिन्न सोसाइटियों से जुडे किसानों ने तहसीलदार का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और वे भितरवार सोसाइटी के सामने सडक पर बैठ गए। जाम लगाने बैठे इन किसानों को पुलिस ने समझाइश देकर सडक से उठाया। वहीं संबंधित विभाग की अधिकारी और समिति प्रबंधक ने जल्द खाद वितरण का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि इस बार खाद की किल्लत और वितरण व्यवस्था सही न होने से किसान काफी परेशानी में हैं। खाद के लिए संघर्षरत किसानों को सोसाइटियों पर हर रोज चक्कर लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसानों में शासन प्रशासन और निर्वाचित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी का माहौल है। खाद की समस्या का सामना कर रहे भितरवार और अन्य सोसाइटियों से जुडे गांवों के दो सैकडा से अधिक किसान सोमवार को 10 बजे तहसीलदार धीरज सिंह परिहार के निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
ऐसी स्थिति देख अपने बंगले से बाहर से निकले तहसीलदार परिहार ने किसानों से कहा कि में तो हडताल पर हूं, मैं कुछ नहीं कर सकता। तहसीलदार की ऐसी बात सुन किसान भडक गए और उन्होंने फिर नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों की नाराजगी देख तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक को किसानों के साथ खाद वितरण व्यवस्था सुधारने भितरवार सोसाइटी भेजा। जहां सोसाइटी प्रबंधक के न होने पर खाद वितरण नहीं हो सका। जिसे देखते हुए सभी किसान मुख्य बाजार की सडक पर बैठ गए, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों के साथ संबधित विभाग की अधिकारी और समिति प्रबधक मौके पर पहुंचे। जहां समिति प्रबंधक ने किसानों को जल्द खाद वितरण करने का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस कर्मियों ने नाराज किसानों को समझाइश देकर सडक से उठाया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पिछले दिनों भी कई किसानों ने खाद न मिलने पर सोसाइटी के सामने जाम लगाया था। किसानों के ऐसे विरोध प्रदर्शन के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने खाद वितरण व्यवस्था सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया।