ग्वालियर, 18 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मेट्रेा टावर ग्वालियर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरोज जैन महामंत्री मानव अधिकार संगठन, महिला मोर्चा भाजपा जिला मंत्री और शालिनी जैन, स्वाति जैन, रश्मि जैन, सोना जैन, अलका जैन ने भव्य प्रस्तुति दी। वहीं नन्हे बालक विराट जैन ने कान्हा के परिधान में सभी का मन मोह लिया।

विधानसभा अध्यक्ष तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल होंगे
ग्वालियर। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर 19 अगस्त को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। वे राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के 18वे स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह समारोह सुबह 11 बजे भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में आयोजित होगा।