भिण्ड, 03 अगस्त। अखिल विश्व गायत्री परिवार भिण्ड की साधक बहनों द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रत्येक रविवार किसी एक स्थल पर गायत्री महायज्ञ करने का संकल्प लिया गया था।
रविवार को चंदू की तिवरिया मन्दिर नई आवादी भिण्ड पर गायत्री यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार भिण्ड महिला मण्डल की प्रतिभा सिकरवार, चन्द्रकांता भदौरिया, माया चौहान ने क्षेत्रवासियों से कहा गया है कि यदि कोई भाई-बहन उक्त कडी में किसी भी रविवार को गायत्री यज्ञ हवन का आयोजन कराना चाहें तो गायत्री परिवार के साधकों से मोबाइल नं.9425126651, 975246697, 7354935159, 9826222903, 9584083576 पर संपर्क कर धार्मिक अनुष्ठान की कडी में किसी भी रविवार को जुडकर शुभ अवसर प्राप्त कर सकते हैं।