पुस्तकें युवाओं का भविष्य गढने की सबसे बडी पूंजी : एसडीएम

लहार नगर में रीडिंग रेनबो स्टडी पॉइंट लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ

भिण्ड, 03 अगस्त। शिक्षा के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए लहार नगर में अचलेश्वर महादेव मन्दिर के सामने स्थित पुरानी गल्ला मण्डी परिसर में रीडिंग रेनबो स्टडी पॉइंट लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर लहार एसडीएम विजय यादव ने विधिवत पूजन-अर्चन कर समाजसेवी ओम राजावत के साथ फीता काटकर पुस्तकालय का उदघाटन किया।
एसडीएम विजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में जब युवा मोबाइल और सोशल मीडिया में व्यस्त हैं, ऐसे में पुस्तकालय जैसे शैक्षणिक केन्द्रों का निर्माण समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने का कार्य करता है। यह लाइब्रेरी निशिचत रूप से क्षेत्र के छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनेगी। पढाई के लिए शांत और सकारात्मक वातावरण बेहद जरूरी होता है और रीडिंग रेनबो स्टडी पॉइंट युवाओं को वह अवसर प्रदान करेगा। लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समुचित अध्ययन सामग्री, बैठने की उत्तम व्यवस्था और डिजिटल संसाधनों की भी व्यवस्था की गई है।
आयोजकों ने बताया कि यह पुस्तकालय सभी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क रहेगा। कार्यक्रम में अंकित चौहान, रमन राजावत, बिक्की राजावत, गौरव राजावत, राम भदौरिया, अंकित सेंगर, अमित चौहान सहित क्षेत्र के कई युवा, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।