भिण्ड, 01 अगस्त। आलमपुर बस्ती से निकली सोनभद्रिका नदी का शुक्रवार को सुबह जलस्तर बढने के कारण आलमपुर में छत्रीबाग, खिरिया घाट एवं ग्राम भांपर सहित भाण्डेर तहसील के ग्राम जौरी में बना पुल डूब गया है। आलमपुर में छत्रीबाग पर बने छोटे पुल के डूबने से आलमपुर के लोगों को कोई दिक्कत नहीं आई। लेकिन ग्रामीण लोगों के आवागमन के लिए खिरिया, भांपर एवं जौरी गांव में बने छोटे पुल डूबने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आलमपुर सहित अन्य कई स्थानों से संपर्क कट गया है।
सोनभद्रिका नदी का जलस्तर बढने के कारण आलमपुर में नदी का पानी राजेश सिंह कानूनगो के बाडे तक पहुंच गया है। तो वहीं छत्रीबाग पर बने सुलभ कॉम्प्लेक्स के पीछे बने घर तक नदी का पानी पहुंच गया है। नदी के किनारे एवं निचली बस्तियों में निवासरत लोग फिलहाल सुरक्षित है। सोनभद्रिका नदी का जलस्तर बढता देख नगर परिषद कार्यालय द्वारा नदी के आसपास की बस्तियों में सूचना जारी कर नदी से दूर रहने की अपील की गई है।
बगैर मोटर चलाए बोरबेल से निकल रहा पानी
आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण आलमपुर में भू-जल स्तर इतना बढ गया है कि आलमपुर में एक किसान की कोठी के अंदर सिंचाई के लिए बने बोरबेल से बगैर मोटर चलाए तेज गति से पानी निकल रहा है। बगैर मोटर चलाए बोरबेल से निकल रहे पानी को देखकर लोग अचरज में है और कई लोग इस नजारे को देखने के लिए मौके पर पहुंच रहे है। विदित हो कि आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सर्वाधिक किसान धान की फसल करते हैं। इसलिए आलमपुर क्षेत्र में भू-जल स्तर नीचे खिसकता जा रहा था। किसानों को अपने अपने बोरबेल के अंदर पाइप डालने पड रहे थे। तब उनकी फसलों को पानी मिल पा रहा था। मगर इस वर्ष हुई जोरदार बारिश के कारण भू-जल स्तर में अच्छी खासी वृद्धि हो गई हैं।