भिण्ड, 28 जुलाई। दबोह क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडागांव नं.2 में रविवार को मप्र जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार अवध समाजसेवा समिति चढरौआ दबोह सेक्टर नं.4 मां रणकौशला देवी अमाहा द्वारा नवांकुर सखी योजनांतर्गत श्रावण तीज के विशेष अवसर पर हरियाली यात्रा एवं पौधे वितरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत बडागांव नं.2 के आंगनबाडी कार्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समूह की अध्यक्ष राजकुमारी वंशकार ने की एवं मुख्य अतिथि उमा/राजकुमार कौरव सरपंच तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मप्र जन अभियान परिषद से ब्लॉक समन्वयक सुनील कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख रणवीर सिंह कौरव ने सभी अतिथियों को पौधा भैंट कर सम्मान किया एवं बीसी सर ने सभी को पर्यावरण के विषय में जानकारी दी व सरपंच द्वारा सभी सखियों से एक एक पौधा लगाने की अपील की गई। अंत में संस्था की ओर से सभी सखियों को लगभग 100 पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन रणवीर सिंह कौरव एवं आभार बृजेन्द सिंह भदौरिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मेंटर्स विष्णु कुमार, अमित सिंह, आंगनबाडी कार्यकर्ता जिज्ञासा देवी, सहायिका, नवांकुर सखी के अलावा सैकडों महिलाएं उपस्थित रहीं।